रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रिलीज किए मशहूर तीन खिलाड़ियों को खरीद सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
19 दिसंबर 2023 को दुबई में आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तैयारी चल रही है। खबरों के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को नीलामी (Auction) के लिए रिलीज किया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में पांच बार की IPL ट्रॉफी विजेता चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ये तीन खिलाड़ी 2024 के आईपीएल में धमाल मचा सकते हैं।
आईपीएल नीलामी से जुड़ी विशेष जानकारी
>खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर से दुबई में होगी।
>ये तीन खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के काफी काम आ सकते हैं।
>CSK ये तीन खिलाड़ियों पर बोली लगा लगा सकती हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग की सभी 10 टीमें नीलामी योग्य और जारी रखने योग्य खिलाड़ियों की लिस्ट रिलीज़ कर चुकी हैं। आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 2023 साल के दिसंबर महीने के 19 तारीख को दुबई में किया जायेगा जहां IPL के 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए रिलीज़ किये गए खिलाडियों को नीलामी की प्रक्रिया से खरीदने की कोशिश करेगी।
जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को आईपीएल की 10 अलग अलग टीमों के तरफ से पुरे 81 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया । इन दस खिलाडियों में पंजाब किंग्स ने नीलामी के लिए सबसे कम खिलाड़ी रिलीज किए जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबसे ज्यादा बारह खिलाडियों को नीलामी की ताक पर रखा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया। बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स नीलामी में आरसीबी के इन तीन प्रमुख खिलाडियों के ऊपर बोली लगा सकती है। आगे जानते हैं कौन वे तीन खिलाडी हैं जो CSK के लिए इतने ख़ास हैं।
1. वानिंदु हसरंगा - ये खिलाडी श्रीलंका के प्रमुख स्पिनर में गिना जाता है हसरंगा के लिए आरसीबी के साथ अंतिम आईपीएल सीजन अच्छा बीता है। उन्होंने 26 मैचों में कुल 35 विकेट चटकाए थे। वे बल्ले से भी योगदान देना चाहते हैं। आईपीएल 2022 में भी हसरंगा ने 26 विकेट चटकाए थे, जहां उनकी इकोनॉमी रेट 8.13 का रही थी। लेकिन आरसीबी ने हसरंगा को आईपीएल 2024 के लिए रिलीज कर दिया है।
CSK के निशाने पर क्यों हैं वानिंदु हसरंगा ?
चूँकि हसरंगा काफी सक्षम स्पिनर और यॉर्कर हैं इसलिए धोनी की टीम में ब्रह्मास्त्र साबित हो सकते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी वानिंदु हसरंगा को ट्रंप कार्ड की तरह खेलना चाहते हैं क्योंकि वे हम सभी जानते हैं कि धोनी ने पथिराणा को किस तरह ट्रम्प कार्ड की तरह इस्तेमाल करते हैं।
2. हर्षल पटेल - 2021 के बाद आरसीबी से हर्षल पटेल का इस साल फिर नाता टूट सकता है। आईपीएल चैंपियन ट्रॉफी 2021 में हर्षल पटेल ने 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीते थे। इसके बाद अगले दो सीजन में हर्षल ने क्रमश:19 और 14 विकेट चटकाए थे, लेकिन इकॉनमी की नजरिये से वे काफी महंगे साबित हुए थे । खेल के आखिरी कुछ ओवर में उन्होंने जो रन दिए इससे RCB के प्रशंकों को निराश किया, शायद यही वजह रही है कि आरसीबी ने हर्षल को रिलीज करने का फैसला लिया है।
अब सवाल यह है कि सीएसके क्यों खरीदना चाहती हैं हर्षल पटेल को ?
CSK के अनुसार पटेल के पास बोलिंग का मिश्रण हैं और वे यॉर्कर गेंद को डालना बखूबी जानते हैं। सीएसके के पास एक गेंदबाज का विकल्प बढ़ जाने से टीम में मजबूती बढ़ जाएगी साथ ही एमएस धोनी जैसे कप्तान ऐसे खिलाड़ी को ब्रम्हास्त्र के रूप में इस्तेमाल कर पायेंगे।
3. जोश हेजलवुड - आईपीएल 2021 में हेजलवुड चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, इसके बाद अगले दो साल वो आरसीबी के तरफ से खेले। आईपीएल 2022 में आरसीबी के तरफ से खेलते हुए हेजलवुड ने 12 मैचों में 20 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए क्रिकेट जगत में मशहूर हैं। लेकिन 2023 के आईपीएल में हेजलवुड चोटों से काफी परेशान रहने के कारण केवल तीन मैच खेल पाए।
CSK के लिए जोश हेजलवुड क्यों ख़ास हैं ?
जैसा की हम सब जानते हैं कि एमएस धोनी पहले भी हेजलवुड से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं इसलिए सीएसके की टीम एक बार फिर हेजलवुड को खरीद सकती है। साल 2021 के IPL में हेजलवुड ने 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे इस बात को मध्य नजर रखते हुए कप्तान धोनी जानते हैं की हेजलवुड को किन परिस्थितिओं में इस्तेमाल करना उचित होगा शायद यही सभी वजहों से चेन्नई सुपर किंग इन तीन खिलाडियों पर नीलामी की रकम लगा सकती है।
0 टिप्पणियाँ