President Emmanuel Macron ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को दिया सौगात


India News : बीते 26 जनवरी 2024 को भारतीय 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को आमंत्रित किया गया था लेकिन जाते-जाते फ्रांस ने भारत को एक बहुत बड़ा उपहार देता गया और भारत को ऐसा अवसर मिला है जिससे भारत आकाश की दुनिया पर भी राज करेगा जी हाँ फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत के साथ कुछ ऐसा ही समझौता करनेवाले वाले हैं जिससे भारत खुद से हेलीकाप्टर का निर्माण करेगा, आइये जानते हैं पूरी खबर क्या है।

ये जानकर आपको बहुत खुशी होगी की भारत अब अपने देश में हेलीकॉप्टर मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रहा है, इस योजना में भारत के साथ दो कम्पनिया भागीदारी निभाएंगी, पहली बार भारत की नंबर वन मैनुफैक्चरिंग कंपनी टाटा ग्रुप और दूसरी यूरोप की एयरबस बनानेवाली कंपनी शामिल है, विदेशी कंपनी एयरबस हेलीकॉप्टर (Airbus Helicopter) भारत में हेलीकॉप्टर बनाने का प्लान्ट लगाने के लिए टाटा ग्रुप से एक पार्टनरशिप करने जा रही है, एयरबस हेलीकॉप्टर कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि वह फाइनल एसेम्ब्ली लाइन के तहत सिविल रेंज के एयरबस H-125 Helicopter का निर्माण करेगी, इसे भारत के नजदीकी देशों को निर्यात किया जायेगा।

क्या होता है फाइनल एसेम्ब्ली लाइन (Final Assembly Line)

कारखाने में एक व्यवस्था जिसमें प्रत्येक मशीन या श्रमिक को किसी अन्य मशीन या श्रमिक द्वारा अगला कार्य शुरू करने से पहले एक विशेष कार्य पूरा करना होता है, ये फाइनल एसेम्ब्ली लाइन (FAL) निजी क्षेत्र के भारत में हेलीकाप्टर उत्पादन का पहला उदाहरण होगा और आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नया कदम स्थापित करेगा।

टाटा ग्रुप उत्पादन क्षेत्र में एडवांस सिस्टम स्थापित करेगी

इस साझेदारी के द्वारा टाटा ग्रुप अपने उत्पादन का बेहतरीन और एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करेगी, इसकी घोषणा 26 जनवरी 2024 को गड़तंत्र दिवस के शुभ मौके पर किया गया, एयरबस हेलीकॉप्टर ने कहा कि एफएएल (FAL) के तहत प्रमुख कल पुर्जो को जोड़ने के साथ हाइड्रोलीक सर्किट, ईंधन प्रणाली और इंजन पर काम किया जायेगा, इसके अलावा ग्राहकों के सुरक्षा प्रणाली के अंतर्गत एच 125  का परीक्षण और योग्यता की जाँच भी भारत में की जाएगी।

एच 125 हेलीकॉप्टर प्लांट स्थापित करने की समय सीमा

इस साझेदारी में कहा गया है कि FAL पूर्ण रूप से स्थापित करने के लिए दो साल का समय लग सकता है, 'पहला मेड इन इंडिया'  H-125 की डिलीवरी साल 2026 से शुरू होने की उम्मीद जताई गयी है, एक बयान में कहा गया है कि फाइनल एसेम्ब्ली लाइन लगाने के लिए स्थान का चुनाव एयरबस और टाटा ग्रुप संयुक्त रूप से करेंगे।

एयरबस के सीईओ गुइलाम फाउरी ने कहा, "राष्ट्र निर्माण के लिए भारत में हेलीकॉप्टर का उत्पादन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, उन्होंने कहा हेलीकॉप्टर उत्पादन के लिए हम 'फाइनल एसेम्ब्ली लाइन' अपने भरोसेमंद साझेदार टाटा समूह के साथ मिलकर बनाएंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये फैसला इस दिन को और भी ऐतिहासिक बना देता है और यह सहयोग स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी, देश में उत्पादन कार्य होने की वजह से नए रोजगार के अवसर खुलेंगे, उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि यह साझेदारी 'मेक इन इंडिया' पहल को मजबूत बनाएगी और इंडिया-फ्रांस के व्यावसायिक सम्बन्ध और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

Read This :

Popular Posts

Helicopter Emergency Landing in West Bengal | जानिए पूरी घटना क्या है।

Government Scheme पीएम किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी