टॉम क्रूज़ की नयी हॉलीवुड मूवी मिशन इम्पॉसिबल-7 दुनिया के सभी सिनेमा घरों के साथ भारत में 12 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है। आइये जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कमाया।
दर्शकों के काफी समय के इंतजार के बाद एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने दुनिया भर में धूम मचाया है। इस फिल्म का पूरा नाम मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन (Mission Impossible Dead Reckoning Part One) है। फिल्म के रिलीज़ होने के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आया है, रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
इससे पहले 2018 में मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट रिलीज़ की गयी थी जिसका पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.25 करोड़ रुपये था। इस फिल्म की तुलना में नयी मूवी ने लगभग 4 करोड़ से अधिक का बिज़नेस किया है। दिग्गजों का मानना है कि यह फिल्म 2000 करोड़ तक पहुँच सकती है।
हॉलीवुड फिल्मों की तुलना
2023 में रिलीज़ हुई अन्य हॉलीवुड फिल्मों की इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ इस प्रकार है :-
1. विन डीजल और जेसन मोमोआ की 'फास्ट एक्स' 12.50 करोड़
2 'जॉन विक: चैप्टर 4' 10 करोड़
3. 'एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया' 9 करोड़ रुपये
4. 'गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी' 7.30 करोड़
लेकिन इन सभी फिल्मों से ज्यादा बड़ी ओपनिंग 'मिशन इम्पॉसिबल 7' को मिली है, आनेवाले सप्ताह में 21 जुलाई को मार्गो रॉबी की 'बार्बी' और क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' नमक मूवी रिलीज़ होने जा रही है, अब देखना होगा कि इन दो बड़ी फिल्मों की वजह से टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के ऊपर कितना असर पड़ता है और क्या यह फिल्म 2000 करोड़ के आंकड़े को छू पति है या नहीं।
फिल्म देखने लायक है या नहीं
पहली बात अगर आप लम्बे समय से सिनेमाघरों में मूवी नहीं देखे हैं तो ये मूवी देखकर आप बिलकुल निराश नहीं होंगे हाँ एक बात है की अगर आप एक्शन अथवा थ्रिलर फिल्मों के सौखीन हैं क्योंकि इस फिल्म में एक्शन और थ्रिलर का एक सुन्दर संतुलन बनाया गया है, इस तरह के जबरदस्त थ्रिलर आम तौर पर बॉलीवुड फिल्मों से नदारत रहती हैं। टॉम क्रूज़ के नए मिशन को देखकर समझा जा सकता है की दुनिया में अब परमाणु हथियारों के अलावा एक और खतरा जुड़ गया है, इंसानियत के इस दूसरे खतरे का नाम है आर्टिफिशियल इंटिलेजेंस (एआई), ये दूसरा खतरा शायद इंसानों के लिए ज्यादा बड़ा खतरा बन सकता है।
फिल्म को देखने के बाद आप को एकदम से कुछ अनूठा नहीं लगेगा, लेकिन फिर भी फिल्म को जिस सीक्वेंस में लिखा गया है और निर्देशक ने जिस खूबसूरती से एक्शन सीन फिल्माया है कि परदे के प्रत्येक सीन को अलग पहचान देती है। कैमरा वर्क और वीएफएक्स इस फिल्म के थ्रिलर का संतुलन बनाये रखने का काम करते हैं।
मिशन इम्पॉसिबल की कहानी (Story)
कहानी की शुरुआत एक एक्सीडेंट से होती है, रूस का एक एजेंट एक चाभी की तलाश में सेवस्तोपोल सबमरीन (पनडुब्बी) लेकर आगे बढ़ रहा था, बेरिंग सागर में उनके सबमरीन का टक्कर एक दूसरे सबमरीन से हो जाता है, इस भयानक दुर्घटना में रूस के सभी एजेंट मारे जाते हैं।
चाभी ढूंढ़ने की मिशन को पूरा करने के लिए एक बार फिर से एथन हंट (Tom Cruise) और IMF तैयार हो जाते हैं। AI की तबाही से दुनिया को बचाने के लिए एथन को एक ऐसा हथियार (चाभी) ढूंढना है, जो वर्तमान और भविष्य के में दुनिया के लिया खतरा बन सकता है, आर्टिफिशिल इंटिलेजेंस, संसार को नेस्तोनाबूत करने की क्षमता वाले हथियारों का खतरा और इन तक पहुंचने वाली चाबियों के दो हिस्से, ईथन हंट की चाभियाँ हासिल करने की इन कोशिशों में थ्रिल और एक्शन बरकरार रहता है।
फिल्म में विलेन की बात करें तो Ethan Hunt का दुश्मन कोई इंसान नहीं है जो उसे मारकर मिशन पूरा किया जा सके, बल्कि उसका दुश्मन ऐसा हथियार है वहां की सरकार ने बनाया जो अब किसी के कंट्रोल में नहीं है,जिसका दुरुपयोग किये जाने की सम्भावना है, यह एक ऐसा हथियार है जो किसी के व्यक्तिगत जीवन को काल्पनिक बना देता है, खुद का परशेप्शन बदल देता है. MI Dead Reckoning Part one में आपको ऐसे कई जबरदस्त सीन देखने को मिलेंगे जो दिल को मुंह तक ले आते हैं, इस तरह के डरावने एक्शन सीन्स खुद टॉम क्रूज़ ने किया है।
क्लाइमेक्स (CLIMAX)
फिल्म के आखिरी में निर्देशक ने सस्पेंस को बरकरार रखते हुए क्लाइमेक्स (Climax) को कुछ इस तरह से पेश किया है कि एथन हंट (Ethan Hunt) को नहीं मालूम कि उस चाबी का इस्तेमाल कहाँ और कैसे करना है, और वह खतरनाक हथियार कहाँ रखा गया हैॽ यह बात दुनिया में सिर्फ एक आदमी जानता है. और हंट को ये भी नहीं मालूम की इस मिशन को अंजाम देते समय क्या वह आदमी ईथन हंट के हाथों मारा जा चुका हैॽ यह सब राज पार्ट-2 में खुलेंगे, जो 2024 में रिलीज होगा।
0 टिप्पणियाँ